चल पड़े हैं हम...
जिन राहों पर पत्थर
होते थे
निकल पड़ते थे नंगे पैर
हम,
उन्हीं राहों की सीरत
बदलने
आज चल पड़े हैं हम...
जहां होता था घाना
अँधियारा
और हम उजियारे में भी
रोशनी ढूंघते रहते
उन्हीं गलियारों को
उजागर करने
आज चल पड़े हैं हम...
जीन सपनों मे खुशहाली
होती
समृद्धि और तरक्की
होती
उन सपनों को खुलके
जीने
आज चल पड़े हैं हम...
बहुत हुआ अत्याचार
सहना
गरीबी और निराशा से
लड़ना
एक उज्ज्वल और खुशहाल
कल के लिए
आज मांग रहे हैं आप का
साथ हम
चलो अब चल पड़े हम।
राम बिलास शर्मा
भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष
प्रधानाचार्य के आदेश पर काटे गये लाखो के हरे पेड
ReplyDeleteराजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद में दिनांक 05/01/2018 को प्रधानाचार्य श्रीमती भगवती राजपूत के आदेश के बाद श्री चमन प्रकाश मंगला ने महाविद्यालय के परिसर से लाखो के हरे पेड़ो को काट कर बेच दिया | पेड़ो के बिकने से प्राप्त हुई राशी को सरकारी या महाविद्यालय के किसी भी बैंक खाते में जमा नहीं करवाया गया | समय पर उपस्थित चोकीदार श्री तेजराम ने पेड़ो को काटने के विषय में एक शिकायत CM Window पर 12/01/2018 शिकायत संख्या CM0FF/N/2018/004742 पर दर्ज करवा दी थी | इस बारे में उच्चतर शिक्षा हरियाणा पंचकुला से दिनांक 08/02/2018 को यादी क्रमांक 7/2-2018 एमoईo(1) से एक नोटिस प्राप्त हुआ जिसमे पेड़ो के काटने के सन्दर्भ में रिपोर्ट मांगी गयी थी | महाविद्यालय में प्रधानाचार्य ने एक पांच सदस्यों की एक जांच कमेटी नियुक्त कर दी | नियुक्त की गयी जांच कमेटी ने पूरी जांच करके अपनी जांच की रिपोर्ट उच्चतर शिक्षा हरियाणा पंचकुला को 07/03/2018 डाक के माध्यम से भेज दी | परन्तु 21/03/2018 तक उच्चतर शिक्षा हरियाणा पंचकुला से किसी भी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी इसलिए श्री तेजराम ने कार्यवाही के लिए एक रिमाइंडर 21/03/2018 को भेजा था | रिमाइंडर भेजने के बाद श्री तेजराम उच्चतर शिक्षा हरियाणा पंचकुला में श्रीमती ज्योति अरोरा से अपनी शिकायत के बारे में मिलने गए परन्तु श्री तेजराम को श्रीमती ज्योति अरोरा से नहीं मिलने दिया गया और आज दिनांक 21/04/2018 तक भी इस शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है | अब इस बारे में अब हमको शक है की किसी राजनितिक या पैसो के दबाव से इस कार्यवाही को रोकने की कोशिश की जा रही है | अगर इस प्रकार की घटना में उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो इस प्रकार के अधिकारीयों को बढावा मिलेगा और वो अधिकारी प्रक्रतिक व सरकारी संसाधनों का दुरपयोग करेंगे | जिससे होने वाले नुक्सान का आंकलन करना बहुत मुश्किल हो जायेगा | इसलिए मेरा आप से निवेदन है की इस विषय में जल्द से जल्द उचितं कार्यवाही हो जिससे श्रीमती भगवती राजपूत जैसे अधिकारी अपनी मनमानी न कर सके और आम जनता का भरोसा सरकारी कार्यवाही में बना रहे |