Tuesday, 26 August 2014

Vijay Sankalp Yatra - Day 1



"The biggest of the journeys begins with a small step."

Our journey to uplift Haryana to become the best state, in real terms began on 25th Aug’14 with the rolling out of Vijay Sankalp Yatra (roadshow). Shri Amit Shah had flagged off the Vijay Sankalp Rally today on 14thAug 2014, post which we had to delay its start due to some key events that came up viz Ch. Birender Singh joining BJP at a rally in Jind, Hon’ble Prime Minister coming down to Kaithal to lay the foundation for the four-laning of the national highway connecting Haryana & Rajasthan, etc. Hence I began the journey today after seeking blessing of Baba Bhoorasta  at the temple near my birth place – Rathivaas in  Mahendergarh. 

 Then we headed toward Rao Tula Ram Chowk where my fellow colleagues, party workers and general public had assembled in large numbers.  At the Chowk, my fellow party members including MP Sh. Rao Inderjeet Singh, Sh. Kailash  Singh Sharma, Smt. Santosh Yadav, Sh. Sunder Lal, Sh. Vir Kumar Yadav, Kunwar Vikram Singhji, Sh. Narendra Yadav along with several senior members of BJP  paid homage to the great fighter Rao Tula Ram and began our Yatra.


Enroute the yatra we passed through several villages, markets, wards, lanes of Mahendragarh where we met people from all caste, creed, region, religion who were deprived of development for last 20 years. I assure that once BJP comes into the power in the state our prime focus would be to ensure uninterrupted electricity supply into the houses and farms, provide water for irrigation and employment for all unemployed youth in the state along with taking necessary steps to eradicate corruption from the state, thus moving close to become the No.1 state in real terms.

During  the Yatra, we were lucky to have visited Riwas, Sisoth, Palri-Bhagdana, Paali, Dhauli, Jaat, Bhurjaat, Aadalpur, Akoda, Basai, Malda, Lavan, Majra Kalan, Jhukk, Sigri Rajpoot, Sigri Harijan, Anawaas, Jhagdauli-Buchaawaas, Nangal Harnaath, Bachini Gagadvaas, Bavaniyaa, Kheda, Surjanvaas, Chitlaang, Dewas, Bhandor Oonchi, Kothal Khurd, Kothal Kalan and Nangal Sirohi where we were welcomed by the residents who were tired of the current non-performing, corrupt  state government.

The support shown by the people of Haryana by attending the Yatra is exceptional and I thank every individual from the core of my heart for making this Yatra a success on the first day itself.  While meeting everyone at these places, we seeked an opportunity to serve them instead of just ruling them alike current leaders of the state. 
Going by the response I am sure that people of Haryana are with Mr. Narendra Modi & BJP and once we are in power in the state we will leave no stones unturned to restore Haryana’s lost pride. 


25th August' 2014
Mahendergarh, Haryana 

Click here to view the 'Yatra Day-1' photo album  




विजय संकल्प यात्रा- प्रथम दिन
हम सब जानते हैं कि हर बड़ी ईमारत की नींव एक छोटी सी ईंट से रखी जाती है। वैसे ही हरियाणा के नव-निर्माण और सही मायनों में इसे सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने की नींव आज हमने विजय संकल्प यात्रा शुरू करके रख दी है। इस यात्रा की शुरुआत श्री अमित शाह ने 14अगस्त ’14 को महेन्द्रगढ़ में आयोजित एक ऐतिहासिक रैली में हरी झंडी दिखा कर की थी। परंतु कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे, चौधरी बीरेंदर सिंह का भाजपा में शामिल होना, प्रधान मंत्री द्वारा कैथल में प्रदेश के लिए एक अनूठी परियोजना का शिलान्यास आदि की वजह से हमें यह यात्रा आज (25 अगस्त 14) से शुरू करनी पड़ी। आज प्रात: लगभग 10 बजे महेन्द्रगढ़ मे स्थित प्राचीन बाबा भूरास्ता मंदिर से विजयी होने का आशीर्वाद प्राप्त कर, हम अपने साथियों और भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ राव तुला राम चौक पर एकत्रित हुए।  वहाँ केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, श्री कैलाश सिंह शर्मा, बहन संतोष यादव, कुँवर विक्रम सिंह, श्री सुंदर लाल, श्री वीर कुमार यादव, श्री कुँवर सिंह यादव, श्री नरेंद्र यादव तथा सभी पदाधिकारी साथियों व कार्यकर्ता भाइयों के साथ हमने राव तुला राम का आशीर्वाद प्राप्त कर विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की।
आज की इस यात्रा के दौरान हमने छोटे, बड़े, हर जाती-वर्ग, समुदाय के लोगों से उनका दुख बांटते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया की पिछले 20 सालों से जो भ्रष्टाचारी नेताओं ने इस प्रदेश की दुर्दशा की है, हम उसे सुधार कर एक नया इतिहास लिखेंगे जिसमें विकास का सर्वोच्च स्थान रहेगा और सबको बिजली, सिंचाई के लिए पानी एवं बेरोज़गार युवक वर्ग के लिए रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
इस यात्रा के दौरान हम रिवासा, सीसोथ, पलड़ी- भगडाना, पाली, धौली, जात, भुरजाट, आदलपुर, अकोदा, बसई, मालडा, लावन, मजरा कलां, झुक्क, सिगड़ी राजपूत, सिगड़ी हरिजन, सिगड़ा, अनावास, झगडौली-बूचावास, नांगल हरनाथ, बचीनी गागडवास, बवानियाँ, खेड़ा, सुरजनवास, चितलांग, देवास, भाणडोर ऊंची, कोथल खुर्द, कोथल कलां, नांगल सिरोही की जनता से मिलकर उनके दुख-दर्द बांटे और आने वाले चुनाव में सेवा करने अवसर का मांगा। आज की यात्रा के दौरान हर गाँव में भारी मात्रा में उपास्थित जनता के जोश ने हुमें एक पल के लिए भी थकावट महसूस नहीं होने दिया बल्कि उनके सम्मान व उत्साह ने हमारा मनोबल बढ़ाया। सबसे मिलने की चाह & उनकी दुख-दर्द भरी कहानी हमने सुनी और शायद इसी कारनवश हम अपने कार्यकरणी से पीछे रहे और आज की यात्रा करीब रात्रि 11 बजे नारनौल में समाप्त करनी पड़ी।
आज की यात्रा के दौरान हर गाव, रास्ते, बाजार, धर्मस्थल इत्यादि पर भारी मात्रा में उमड़ी समर्थकों की मौजूदगी ने हमें इस बात का एहसास दिलाया की प्रदेश की जनता विकास को चुनना चाहती है, भ्रष्टाचारीयों का खात्मा करना चहती है, मोदी जी और भाजपा के साथ है, प्रदेश का नव-निर्माण करना चाहती है और हमारा यह संकल्प है कि हम नाही सिर्फ विजय प्राप्त करेंगे, बल्कि उनके आशाओं की पूर्ति के लिए जी-जान एक कर देंगे। 


25 अगस्त 2014
महेन्द्रगढ़, हरियाणा